प्राइवेट पार्ट की सफाई करना महिला पुरुष दोनों के लिए जरुरी है.
पुरुषों को भी अपने प्राइवेट पार्ट की अच्छे से सफाई करनी चाहिए. जिससे इंफेक्शन और बीमारियों से से बचाव होता है.
पुरुषों को प्राइवेट पार्ट (लिंग और आसपास का हिस्सा) की सफाई का सही तरीका पता होना चाहिए.
रोज़ नहाते समय गुनगुने पानी से लिंग, अंडकोष (टेस्टिकल्स) और जांघों को धोएँ.
सफाई के दौरान हल्का, बिना खुशबू वाला साबुन का इस्तेमाल करें.
धोने के बाद साफ तौलिये से पूरी तरह सुखाएँ, नमी रहने से फंगल इंफेक्शन हो सकता है.
अगर दिन में ज्यादा पसीना आये तो प्राइवेट पार्ट को धोकर कपडे बदलें.
समय-समय पर प्राइवेट पार्ट के बाल जरूर ट्रिम करें.