स्किन और बालों के लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद होता है.

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फेस पैक्स, टोनर, हेयर केयर आदि के लिए किया जाता है.
आजकल लोग एलोवेरा जैल बाजार से खरीदकर लाते हैं. इसमें ना सिर्फ एडेड कलर होता है और भी केमिकल होते हैं जो त्वचा के लिए नुकसादायक हो सकती है.
लेकिन आप घर में बेहद ही आसानी से एलोवेरा जैल तैयार कर सकते हैं. जो केमिकल फ्री और बेहद फायदेमंद भी होगा.
जेल बनाने के लिए एलोवेरा के पत्तों को काटकर 10 मिनट तक पानी में भिगो दें.
एलोवेरा के पत्ती से छिलके हटाएं और पीलापन काटकर निकाल दें. यह पीला लेटेक्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है.
एलोवेरा को छीलकर चम्मच से एलोवेरा का गूदा निकाले लें.
इस जेल को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें.
लीजिये बनाकर तैयार है बाजार जैसा घर का बना एलोवेरा जेल
इस एलोवेरा जैल को किसी डिब्बी में भरकर रखें. इसे एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है.
एलोवेरा जैल का अधिक लाभ पाने के लिए इसमें विटामिन सी या विटामिन ई कैप्सूल मिला सकते हैं.