दो से तीन चम्मच पिसे हुए सफेद तिल में दो चम्मच दही और एक चम्मच ग्लिसरिन मिलाएं। इसे 15 मिनट हाथों पर रब करें ।बाद में हाथ धो लें।

दो टेबल स्पून मलाई में आधा चम्मच शहद और ग्लिसरिन और कुछ बूदें लेवेंडर या कोई और अरोमा ऑइल डालें और इसे 15 मिनट हाथों पर रब करें।
हर रात सोने से पहले हाथों पर नारियल या बादाम का तेल लगाएं। इससे हाथों की स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है।
आधा चम्मच वैसलीन में एक चुटकी हल्दी, और आधा चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं और इसे पांच से सात मिनट हाथों पर रब करें।
एक टी स्पून एग व्हाइट में एक टी स्पून एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे हाथों पर लगा कर छोड़ दें। 15 मिनट बाद हाथ धो लें।
बराबर मात्रा में पपीते और केले को मसलकर पैक बनाएं। इसे आप हाथों और चेहरे दोनों पर एप्लाई कर सकते हैं। 15-20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो दें।
पपीते की दो चम्मच प्यूरी में आधा चम्मच शहद मिला कर इसे हाथों पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद नाॅर्मल पानी से हाथ धो लें।
पानी पीते रहें। हाइड्रेट रहने से स्किन भी अच्छी रहती है।
NEXT
Explore