बाल झड़ने की समस्या का सामना आजकल हर दूसरा व्यक्ति बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है.
लोग बालों के लिए कई महंगे-महंगे ट्रीटमेंट ले रहे हैं, लेकिन आप घर पर भी अपने बालों का इलाज कर सकते है, आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही होम मेड हेयर पैक के बारे में.
नेचुरल हेयर पैक बनाने के लिए, ddको रात भर भीगा कर छोड़ दे.
सुबह उठकर भीगे हुए मेथी के दाने का पेस्ट बना लें.
अब एक कटोरी में 4 चम्मच नारियल का तेल, और एक चम्मच प्याज का रस लें.
सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें, और अपने बालों में जड़ से लेकर आखिरी सिरे तक लगाएं.
30-45 मिनट रखने के बाद किसी केमिकल फ्री शैम्पु से अपने बाल धो लें.
इस पैक में मौजूद तत्व बालों को जरूरी पोषण देते हैं और आपके बालों को झड़ने से बचाते हैं.
ज्यादा बालों की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें