आजकल महिलाएं घर से छोटा और मुनाफेदार बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.
अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.
आप घर बैठे ऑनलाइन क्लाउड किचन शुरू कर सकते हैं. जिसमे ज्यादा खर्च नहीं आएगा, बस कुछ खाने-पीने का सामान बनाकर Zomato, Swiggy पर बेचना है.
आजकल कस्टमाइज प्रोडक्ट काफी पसंद किये जा रहे हैं आप अलग अलग चीजों जैसे मोबाइल कवर, टी शर्ट, कॉफी मग पिलो, फोटो फ्रेम पर फोटो नाम या डिजाइन प्रिंट करके ऑनलाइन ऑफलाइन बेच सकते हैं.
आप होममेड लड्डू, होममेड आचार, मसाले, पापड़, बनाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं.
मोमबत्ती का बिज़नेस काफी ट्रेंड में है आप मोमबत्ती का गिफ्ट, पूजा, सजावट सामान बेच सकते हैं.
बीड्स, स्टोन और वायर से हैंडमेड जूलरी या कुछ यूनिक जूलरी बनाकर आप ऑफलाइन या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेच सकती है.
अगर आप पढ़े लिखे और थोड़े क्रिएटिव है तो ऑनलाइन लोकल प्रोडक्ट रीसेलिंग का काम कर सकते हैं बस आपके लोकल किसी प्रोडक्ट का मोबाइल से फोटो खींचकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डालना है और आर्डर आते ही पैक करके भेज दें.