होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग रंगों के साथ खूब सारे टेस्टी फूड्स खाने को मिलते हैं.

कचरी-पापड़, मठरी, समोसे और गुझिया बनाते हैं. आप इस मौके पर कुछ अलग तरह के स्नैक्स ट्राई कर सकते हैं.
होली के मौके पर कटोरी चाट बनाई सकते हैं. बस आलू की कटोरियां फ्राई करें और दही सेव अन्य चाट के सामग्री डालें.
टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं तो चना स्प्राउट चाट ट्राई करें.
पालक के पत्ते और हरी मटर के साथ बनने वाले हरा-भरा कबाब बना सकते हैं.
चिवड़ा एक हेल्‍दी ऑप्‍शन हो सकता है. जिसे पोहा, मूंगफली, भुने चने और सूखे मेवों से बनाकर तैयार क‍िया जाता है.
आप मेहमानों को पापड़ी चाट खिला सकते हैं.
पनीर टिक्का टेस्टी और हेल्दी ऑप्‍शन हो सकता है.
दही के कबाब ट्राई करें. ये दही, बेसन, प्याज, अदरक, मिर्च, धनिया पत्ती और मसालों से बनाए जाते हैं.
वेजिटेबल चीज़ सैंडविच, टमाटर, खीरा, प्याज, शिमला मिर्च, उबले आलू जैसी सब्जियों से बनाया जाता है, ये टेस्टी के साथ हेल्दी भी होता है.
पारंपरिक रेसिपी महाराष्ट्रीयन पूरन पोली बनाये. ये चना दाल से बनती है.
मटर, बिन्स, चुकंदर और गाजर जैसी सब्जियों से वेज कटलेट बना सकते हैं.