होली खेलने से पहले अपने पूरे शरीर पर नारियल या सरसों के तेल की लगा लें।

फेस और बॉडी पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
रंग खेलने से पहले कम से कम 40 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाकर घर से निकले।
होठों को रंग से बचाने के लिए गाढ़ा लिप बाम या वैसलीन लगाएं।
हाथों में वैसलीन या गाढ़ा मॉइश्चराइजर लगाएं।
होली खेलने से पहले शरीर पर अच्छे से ऑलिव ऑयल लगाकर मसाज कर लें।
रंगो के साइड इफेक्ट से बाल को बचाने के लिए अच्छे से तेल लगाकर बांध लें।
पुरुष अपने बालों को बचाने के लिए बाजार में मिलने वाले नकली बालों वाली कैप से बालों को ढंग सकते हैं.
होली खेलने के लिए हल्के और ढीले कपड़े पहनें।
होली खेलने से पहले चेहरे और स्किन पर पर एलोवेरा भी लगा सकते हैं।