होली का त्योहार खेलने में बहुत मजा तो आता है, लेकिन कई बार आँख, कान और नाक में रंग चला जाता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे में क्या करें...

आंखों में रंग चला जाए तो तुरंत साफ और ठंडे पानी से धो लें.
रंगों से आँखों में होने वाले जलन के लिए आंखों में गुलाब जल डालें.
आंखों से रंग निकल जाए तो आंखों पर खीरा रखें इससे जलन कम होगा.
आंखों पर आइस पैक का इस्तेमाल करें, इससे आंखों में सूखापन और दर्द कम होता है.
कानों में रंग चला जाए तो कान को नीचे की ओर कर हल्के हाथ से झटकें.
ईयरबड का इस्तेमाल करके कान के बाहरी हिस्से को साफ़ करें.
नीम के पानी से कानों को धोएं, ये गंदगी हटाने और संक्रमण को रोकने में मददगार होता है.
नाक में रंग चला जाए तो पानी डालकर धोएं ताकि रंग पूरी तरह से निकल जाए.
नाक में किसी पतले तार को नाक में डालकर छींक लाने की कोशिश करें.
अगर आराम न मिले तो डॉक्टरी की सलाह लें.