हमारे शरीर में हो रहा हर बदलाव कोई न कोई संकेत देता है.
इसी तरह नाखूनों पर बनने वाले सफेद रंग के निशान कई समस्याओं का संकेत देते हैं.
नाखूनों पर होने वाले सफेद धब्बे या निशान को ल्यूकोनीशिया कहते हैं, जिसे समय रहते पहचान कर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
नाखूनों पर सफेद दाग जिंक, कैल्शियम, आयरन, और कुछ विटामिनों (जैसे B12) की कमी से हो सकता है.
फंगल संक्रमण के कारण नाखूनों पर सफेद दाग हो सकते हैं.
इसी तरह कुछ दवाईयों के साइड इफ़ेक्ट के कारण भी सफेद रंग के निशान होते हैं.
किडनी और लीवर की समस्या के कारण नाखूनों पर सफेद दाग हो सकते हैं.
नाखूनों पर सफेद दाग नेल पॉलिश, ग्‍लॉस, हार्डनर या नेल पॉलिश रिमूवर से एलर्जी के कारण हो सकते हैं.