हींग खाने में खुशबू और स्वाद बढ़ाने के काम तो आता ही साथ ही यह एक आयुर्वेदिक खजाना भी है.
रोज सुबह हींग का पानी पीने से पाचन एंजाइम्स एक्टिव होते हैं और पेट हल्का रहता है.
हींग में मौजूद एंटी-स्पैस्मोडिक तत्व पेट की ऐंठन को कम करते हैं और गैस को बाहर निकालने में मदद करते हैं.
हींग आंतों की गति को बढ़ाता है जिससे पेट साफ रहता है.
हींग में मौजूद मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स शरीर को ऊर्जा देते हैं और दिनभर एक्टिव बनाए रखते हैं.
महिलाओं के लिए हींग बेहद लाभदायक है, यह मासिक धर्म के दौरान दर्द और मरोड़ को शांत करता है.
हींग ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है.
इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन इन्फेक्शन से बचाते हैं और बालों को चमकदार बनाते हैं.