गुड़हल का फूल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है.
त्वचा को गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं.
गुड़हल के फूल के इस्तेमाल से पिंपल्स, झुर्रियां,कील मुहांसे इत्यादि समस्या को दूर कर सकते हैं.
चेहरे के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल पानी या टोनर के रूप में किया जा सकता है. जिसे Hibiscus water के नाम से जाना जाता है.
गुड़हल के फूल का पानी बनाने के लिए सबसे पहले सूखे या ताज़े गुड़हल की 20 से 30 पंखुड़ियां लें.
किसी बर्तन में पानी डालकर उबालने रखें और इसमें गुड़हल के फूल डाल लें.
इससे अच्छे से उबलने दें, जब पानी हल्का गुलाबी या लाल हो जाए तो गैस बंद कर दें
इसे ठंडा करके छानकर एक साफ स्प्रे बोतल या कंटेनर में भर लें.
गुड़हल के फूल के पानी को कॉटन बॉल की मदद से या चाहें तो स्प्रे करके अपने चेहरे पर लगाएं.