हार्ट अटैक आने की स्थिति में चेस्ट की बाईं ओर और बाई बाजू में दर्द होता है लेकिन महिलाओं के मामले में यह दर्द पीठ और पैरों में भी हो सकता है।
महिलाओं को हार्ट अटैक से पहले ये दर्द गर्दन से होते हुए जबड़े तक जा सकता है।
पेट में तेज दबाव और असामान्य दर्द बना रहना भी महिलाओं में हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है।
अगर आपको चेस्ट में भारीपन के साथ चक्कर आने जैसा महसूस हो रहा है तो इसे भी इग्नोर ना करें।
अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है और आप ऐसी बेचैनी और कमज़ोरी महसूस कर रही हैं कि आपसे बात भी ना की जा सकेगी तो तुरंत डाॅक्टर से मिलें।
अगर आपको रह-रहकर ठंडा पसीना आ रहा है, चिपचिपाहट महसूस हो रही है तो इसे हल्के में न लें।
बार-बार अपच, उल्टी होना, मतली का अहसास भी हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
तन-मन पर अपेक्षाकृत अधिक दबाव, बेवजह तनाव, बेचैनी भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।
वे महिलाएं जिन्हें पहले से डायबिटीज़ है, उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आ सकता है, यानि हो सकता है कि लक्षण पकड़ ही न आएं। डायबिटिक महिलाएं बीपी और शुगर लेवल की घट-बढ़ पर नजर रखें।
NEXT
Explore