कुछ खास चीजें हमारे दिमाग को शांत और स्ट्रॉन्ग बनाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं.
जंक और मसालेदार खाना मेंटल हेल्थ पर डालता है नेगेटिव असर, पेट की दिक्कतें दिमाग को भी कमजोर करती हैं.
ओवरस्पाइसी फूड गैस, रिफ्लक्स और एसिडिटी के साथ-साथ ब्रेन फंक्शन को भी स्लो कर देता है.
पौधों से मिलने वाले फूड्स (जैसे फल, सब्जियां और अनाज) डिप्रेशन और एंज़ायटी कम करने में मददगार हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्लांट-बेस्ड डाइट लेने वालों की मानसिक स्थिति अधिक स्थिर पाई गई.
हेल्दी फैट्स, खासकर ओमेगा-3 फैटी एसिड (जैसे मछली) दिमाग के लिए बेहद ज़रूरी हैं.
एक रिपोर्ट कहती है ओमेगा-3 फैट्स डिप्रेशन को घटाते हैं.
साबुत अनाज खाने वालों की मेंटल हेल्थ बाकी की तुलना में ज्यादा बेहतर पाई गई है.
मैग्नीशियम, विटामिन B और हेल्दी कार्ब्स से भरपूर डाइट लेने से तनाव को काफी हद तक रोका जा सकता है.