पिस्ता पोषण का पावरहाउस माना जाता है, लेकिन ज्यादा खाने से आपको फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है.
पिस्ता में कैलोरी और फैट की मात्रा अधिक होती है, इसलिए ज्यादा खाने पर वजन तेजी से बढ़ सकता है.
अधिक फाइबर शरीर में ब्लोटिंग, गैस और कब्ज जैसी दिक्कतें पैदा कर सकता है.
सॉल्टेड पिस्ता खाने से सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे बीपी और दिल की बीमारी का खतरा होता है.
नट्स से एलर्जिक लोगों को पिस्ता खाने पर खुजली, रैश और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
पिस्ता में मौजूद ऑक्सलेट, कैल्शियम के साथ मिलकर किडनी स्टोन बना सकता है.
डायबिटीज के मरीजों के लिए ज्यादा पिस्ता नुकसानदायक हो सकता है, यह ब्लड शुगर लेवल पर असर डालता है.
विशेषज्ञों के अनुसार रोजाना 15 से 20 ग्राम पिस्ता ही पर्याप्त होता है. इससे फायदा मिलेगा, नुकसान नहीं.