Health News: क्या आप भी बूढ़े से जवान देखना चाहते है रोज खाएं ये सस्ता ड्राई फ्रूट, दूर भागेगा बुढ़ापा, जानिए
ड्राई फ्रूट्स शरीर के लिए बहुत हेल्दी होते हैं. बादाम, अखरोट, पिस्ता, काजू और किशमिश हर ड्राई फ्रूट के अपने फायदे होते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन बेहद सस्ती किशमिश फायदों के मामले में काजू और बादाम के जितने ही बेहतरीन होती है.
किशमिश का सेवन आपके रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने और एनीमिया को रोकने में मदद कर सकता है क्योंकि यह आयरन का अच्छा स्रोत है.
रक्त में हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने से एनीमिया हो सकता है.
किशमिश वजन घटाने के मामले में भी बेहतरीन है. यह शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करती है जिससे वेट लूज होता है.
शोध से पता चलता है कि किशमिश रक्तचाप और रक्त शर्करा को कम करके हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है.
किशमिश में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट हाइपरपिगमेंटेशन और काले धब्बों को कम करते हैं. यह स्किन को बूढ़ा होने से रोकती है. इसके अलावा यह एक समान स्किन टोन को बढ़ावा देने में मदद करती है जिससे त्वचा चमकदार बनती है.
ड्राई फ्रूट्स शरीर के लिए कितने हेल्दी होते हैं. बादाम, अखरोट, पिस्ता, काजू और किशमिश हर ड्राई फ्रूट के अपने फायदे होते हैं.
इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.