गर्मी में हरड़ चूर्ण के साथ गुड़ खाने से क्या होता है?
एक चम्मच बड़ी हरड़ के चूर्ण के साथ एक चम्मच गुड़ को अच्छी तरह मिलाकर खाने से भयंकर एसिडिटी से तत्काल राहत मिलती है।
हरड़ चूर्ण और गुड़ का काॅम्बिनेशन लेने से सालों से बना रहने वाला सिर दर्द जल्द ही पीछा छोड़ देता है।
हरड़ चूर्ण और गुड़ साथ में लेने से हैपिटाइटस - पीलिया से राहत मिलती है।
सुबह-शाम हरड़ चूर्ण और गुड़ का सेवन करने से सालों से चली आ रही कब्ज़ से राहत मिल जाती है।
हरड़ चूर्ण और गुड़ साथ में लेने से लिवर की सूजन ठीक होती है।
हरड़ चूर्ण और गुड़ साथ में लेने से पित्त दोष से राहत मिलती है।
हरड़ चूर्ण और गुड़ साथ में लेने से शरीर के टाॅक्सिन बाहर निकल जाते हैं।
गर्मी में हरड़ चूर्ण और गुड़ साथ में लेने से तृप्ति और पोषण मिलता है।
गर्मी में हरड़ चूर्ण और गुड़ साथ में लेने से पाचन अच्छा रहता है।