आज संकट मोचन हनुमान जी का दिन है.
आज मंगलवार को व्रत रखने और विधिविधान से हनुमान जी की पूजा करने से सारी परेशानियां दूर होती हैं.
आज के दिन कुछ मंत्रों के जाप करने से हनुमान जी आने वाली सभी बाधाएं दूर हो सकती है.
सफलती-तरक्की, मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए "ॐ हं हनुमते नम:" मंत्र का जाप करें.
आज के दिन हनुमान जी के मूल मंत्र "ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः: का जाप करें.
हनुमान गायत्री मंत्र "ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥" का जाप करना चाहिये.
हनुमान बीज मंत्र "ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्रीराम दूताय नमः॥" का जाप करने से बाधाओं, शत्रु भय और नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है.
संकटहारी हनुमान मंत्र "ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्॥" का जाप करने से है संकट से मुक्ति मिलती है.