नया साल शुरू हो गया है और लोग इसका जश्न मना रहे हैं.
नया साल पर लोग पार्टीज करते हैं शराब पीते हैं जिसके बाद हैंगओवर हो जाता है. जिसे उतारने के घरेलू उपाय आजमा सकते हैं.
हैंगओवर उतारने के लिए सुबह उठते ही 2–3 गिलास पानी पिए.
हल्के गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ें और एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं.
हैंगओवर उतारने के नारियल पानी पीना बेहद ही कारगार उपाय है.
हैंगओवर उतारने के अदरक की चाय पीजिये, या अदरक का टुकड़ा खाइये.
पुदीना और जीरा पानी हैंगओवर उतारने में मददगार है.
केला खाना हैंगओवर उतारने के लिए मददगार हो सकता है.