गलत हेयर केयर रूटीन और पोषण की कमी के कारण बाल कमजोर होकर दोमुंहे हो जाते हैं, कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों से आप अपने दोमुंहे बालों को जड़ से खत्म कर सकती हैं.
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड और शहद की मॉइस्चराइजिंग क्षमता मिलकर दोमुंहे बालों को रिपेयर करती है. इसे हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाएं.
अंडे का प्रोटीन और जैतून तेल की नमी दोमुंहे बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें टूटने से बचाते हैं.
एलोवेरा जेल को बालों पर लगाने से रूखापन दूर होता है और बालों की ग्रोथ और रिपेयर में भी मदद करता है.
दही और शहद का मास्क बालों को सॉफ्ट बनाता है और डैमेज को कम करता है, जिससे दोमुंहे बालों की समस्या घटती है.
रातभर भीगी हुई मेथी को पीसकर दही में मिलाकर लगाने से बालों को पोषण मिलता है और वे मजबूत बनते हैं.
केले में मौजूद विटामिन्स और नारियल तेल मिलकर बालों को गहराई से पोषण देते हैं और दोमुंहे सिरों की मरम्मत करते हैं.
कैस्टर ऑयल में मौजूद विटामिन E बालों को घना बनाता है और दोमुंहे बालों को कम करने में असरदार होता है.