आप भी बाल के झड़ने की समस्या से परेशान हैं, कहीं न कहीं आप भी ये गलतियां कर रहे हैं.
सबसे पहले हर दिन शैंपू करना बालों की नेचुरल नमी छीन लेता है.
जरूरत से ज्यादा टाइट हेयरस्टाइल बालों की जड़ों पर स्ट्रेस डालती है.
नियमित ऑयलिंग न करना बालों को कमजोर और ड्राई बना देता है.
स्प्लिट एंड्स हटाने के लिए समय-समय पर ट्रिम जरूरी है.
खराब डाइट बालों को अंदर से पोषण नहीं दे पाती.
स्ट्रेटनर और ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल बालों को जला सकता है.
गीले बालों में कंघी करना हेयर फॉल को बढ़ा सकता है.
स्कैल्प की सफाई न करना बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है.
बालों को खुला सांस लेने दें, उन्हें बार-बार बांधना न करें.