डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली असरदार घरेलू नुस्खे सिर की खुजली, रूसी और स्कैल्प की समस्याओं को दूर करने में मदद करेंगे वो भी बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के.
नीम के पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा करें इससे दो बार सिर धोएं.
यह उपाय न सिर्फ डैंड्रफ हटाता है,और स्कैल्प को संक्रमण से भी बचाता है.
हल्का गर्म किया गया नारियल तेल जब नींबू के रस के साथ लगाया जाता है, तो यह स्कैल्प की गहराई तक जाकर जमा डैंड्रफ को बाहर निकालता है और बालों को भी पोषण देता है.
ठंडा और ताजा दही सीधे सिर पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे स्कैल्प को ठंडक मिलती है और डैंड्रफ की खुजली भी धीरे-धीरे खत्म होती है.
दही में नींबू का रस मिलाकर तैयार किया गया हेयर पैक स्कैल्प को साफ करता है और बालों की जड़ों में मौजूद फंगस को भी खत्म करता है, जिससे रूसी की दोबारा वापसी नहीं होती.
ताजा एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. इससे स्किन की जलन कम होती है और खुजली से राहत मिलती है. ये तरीका बालों को मॉइश्चराइज भी करता है.
एक भाग सेब का सिरका और एक भाग पानी मिलाकर तैयार करें मिक्सचर. इसे स्कैल्प पर लगाकर कुछ मिनट बाद धो लें. ये उपाय स्कैल्प का pH बैलेंस करता है और डैंड्रफ को बढ़ने से रोकता है.