Guruwar Rashifal: इन राशियों के तालमेल में आएगा ग्रहण, परेशान से बढ़ेगा उतार चढ़ाव, जानिए...
मेष राशि:-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। किसी विपरीत परिस्थिति के चलते आज आपके जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के सेहत की चिंता से मन परेशान रहेगा।
वृष राशि:-वृषभ राशि के जातकों को अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी नये प्रोजेक्ट पर आप काम कर सकते हैं. पारिवारिक मामलों कोलेकर आपकी टेंशन बढ़ेगी.
मिथुन राशि:-आज का मिथुन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। मित्रों की मदद से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी, लेकिन मन में असंतोष रह सकता है।
कर्क राशि:-कर्क राशि के जातकों का आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचना होगा, अन्यथा वह आपके लिए परेशानी भरा साबित हो सकता है। आज के दिन किसी को भी सलाह देने से बचें।
सिंह राशि:-सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होगा.
कन्या राशि:-आज का कन्या राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज के दिन नकारात्मक विचारों से बचें। नौकरी में बदलाव और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। संतान से शुभ समाचार मिल सकता है। वाणी में मधुरता रहेगी।
तुला राशि:-तुला राशि के जातकों का आज का दिन असमंजस से भरा रहेगा। आज के दिन आपको घर व बाहर दोनों जगह तालमेल बनाए रखना होगा, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। पिछले काफी समय से रुके हुए कार्य आज पूरे होने की संभावना है।
वृश्चिक राशि:-वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके मन में मानसिक शांति रहने से खुशी होगी. आपको अपने कामों को आज पर टालने से बचना होगा.
धनु राशि:-आज का धनु राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आज किसी मित्र से व्यापारिक प्रस्ताव मिल सकता है। माता से धन लाभ होगा। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। पारिवारिक समस्याएँ चिंता का कारण बन सकती हैं,
मकर राशि:- मकर वालों के लिए आज का दिन नए सोर्स बढ़ाएगा। हालांकि आपको लेनदेन में सावधानी रखनी होगी। सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। हो सकता है कोई वाद विवाद हो जाए। मानसिक तनाव परेशान कर सकता है।
कुंभ राशि:-कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, मन प्रसन्न रहेगा। घर पर किसी पूजा पाठ या भजन-कीर्तन का आयोजन करा सकते हैं।
मीन राशि:-मीन राशि के जातको को आपकी सेहत में उतार चढ़ाव रहने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा. राजनीति में कार्यरत लोगो को अपने कामों को करने में कठिनाइयां आएंगी.