19 जनवरी 2026 से माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो गई है जो 28 जनवरी तक चलेगा.
सनातन धर्म में गुप्त नवरात्र को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है.
गुप्त नवरात्रि में कुछ विशेष उपाय करके माता की कृपा से जीवन के सारे समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
गुप्त नवरात्रि के दिन मां दुर्गा को लाल रंग के फूल अर्पित करें, इससे घर के सदस्यों के रोग ठीक होते हैं.
विवाह संबंधी समस्याओं के लिए नवरात्रि में सुबह-शाम मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं और हर रात में लाल फूलों की माला अर्पित करें.
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए 9 दिन तक शाम में दीपक में लौंग डालकर माता की आरती करें.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिये परिवार के सिर से 11 बार नारियल वार लें और फिर किसी सुनसान जगह पर फेंक दें.
बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए रात में एक कटोरी में काली मिर्च लेकर घर के कोने में रखें और सुबह किसी सुनसान जगह पर फेंक दें.