25 जून 2025 की शाम से गुप्त नवरात्रि की शुरूवात होने वाली है, कुछ खास उपाय करके आप समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.
नवरात्रि में रोज़ मां दुर्गा को 7 लौंग चढ़ाएं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
कमल का फूल मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें, यह सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
गुप्त नवरात्र के पहले दिन लाल कपड़े में अक्षत व कौड़ी बांधकर तिजोरी में रखें, धन में वृद्धि होगी.
आखिरी दिन इस पोटली को पूजा के बाद घर में किसी गुप्त स्थान पर दबा दें, इससे बरकत बनी रहती है.
फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लटकाएं, नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी.
एक पीपल के पत्ते पर "राम" लिखकर उस पर कुछ मीठा रखें और हनुमान मंदिर में अर्पित करें, कर्ज और धन समस्याएं दूर होंगी.
रोज सुबह-शाम दीपक जलाकर दस महाविद्याओं के मंत्रों का जाप करें, साधना में सफलता मिलेगी.