हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष में गुप्त नवरात्रि आता है एक ऐसा कालखंड जब मां दुर्गा की दस महाविद्याओं की विशेष उपासना की जाती है.
गुप्त नवरात्रि 25 जून को शाम 4 बजे से शुरू होकर 26 जून दोपहर 1:24 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार 26 जून से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत मानी जाएगी.
इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना की जा सकती है, जो सुबह 11:56 से दोपहर 12:52 तक रहेगा.
पहले दिन बन रहा है ध्रुव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग, इन शुभ योगों में मां दुर्गा की साधना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
गुप्त नवरात्रि 4 जुलाई 2025 को समाप्त होगी.
गुप्त नवरात्रि में ज्वार बोना वर्जित होता है.
तामसिक भोजन का सेवन न करें, रौद्र रूप की मूर्तियां या तस्वीरें पूजा स्थल पर न लगाएं.
गुप्त नवरात्रि के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा से बचें, नियमपूर्वक और श्रद्धा से की गई साधना सिद्धि और सुख देती है.