Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Update: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सई और विराट की कहानी का अंत करीब आ गया है। सीरियल में भीमा की पत्नी गीतांजली ने प्लेन हाईजैक करके सबको परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया है और उसके टारगेट पर विराट का पूरा परिवार है।
नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह स्टारर इस सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि गीतांजली पुलिस कमीश्नर से डील करती है कि वह भीमा के बदले सिर्फ पेसेंजर को छोड़ेगी।
विराट का परिवार उसी के पास रहेगा। कमीश्नर भी मजबूरी में गीतांजली की ये बात मान लेते हैं, लेकिन अपकमिंग एपिसोड में सई और विराट एक होते दिखाई देंगे।
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि विराट उस आतंकी को मार देगा, जो उस पर बंदूक तान के खड़ा हो जाता है। इसके बाद वह तुरंत ही पुलिस कमीश्नर के पास अपना मैसेज भेजेंगे।
विराट प्लेन को अपने हाथ में लेने के लिए सीधा भीमा के भाई पर अचानक हमला करेगा, जिससे प्लेन में भगदड़ मच जाएगी। इस दौरान सई भी गीतांजली पर हमला कर देगी और उसे खूब मारेगी।
विराट आतंकी को मारते हुए तेजी से शूट चिल्लाएगा। उसकी आवाज सुनते ही प्लेन के बाहर मौजूद स्नाइपर उस आतंकी को मार देंगे।
उस वक्त सत्या सवि को बाहर लेकर जाएगा। इस दौरान वह सई के सामने एक शर्त भी रखेगा। सत्या कहेगा, 'बाहर आकर अगर तुम विराट के साथ रहने के लिए तैयार होती हो तब ही मैं सवि को लेकर जाऊंगा।
मैं नहीं चाहता कि मेरी आई की तरह तुम भी अपने प्यार के लिए तरसो। हम हमेशा दोस्त रहेंगे।' सत्या की इस बात पर विराट, सई और सवि गले लगते हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे देखने के लिए मिलेगा कि विराट और सई सभी को बाहर भेज देंगे और फिर सई प्लेन के अंदर जाती है, लेकिन वहां पर सई को एक आतंकी पकड़ लेता है और उसे बॉम वाली जैकेट पहना देगा। ये चीज जैसे ही विराट देखेंगे, तो उसके होश उड़ जाएंगे।