'गुम है किसी के प्यार में' में आगे देखने के लिए मिलेगा कि विराट और सई सभी को बाहर भेज देंगे और फिर सई प्लेन के अंदर जाती है, लेकिन वहां पर सई को एक आतंकी पकड़ लेता है और उसे बॉम वाली जैकेट पहना देगा। ये चीज जैसे ही विराट देखेंगे, तो उसके होश उड़ जाएंगे।