सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी को मेकर्स रबड़ की तरह खींचने में लगे हुए हैं। कई हफ्ते से चल रहे ड्रामे के बीच विराट और सई अब भी एक नहीं हो पाए हैं। विराट चाहकर भी सई से अपने दिल की बात नहीं कह पा रहा है। वहीं सई भी अपनी फीलिंग्स को दिल में दबा रही है।