Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 29 July: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी रेटिंग इस हफ्ते 2.0 रही, जिसे लेकर मेकर्स ने अपनी कमर कस ली है।
वह शो में ऐसे-ऐसे मोड़ लेकर आने वाले हैं जो दर्शकों को भी हैरान कर देंगे। 'गुम है किसी के प्यार में' के करंट एपिसोड की बात करें तो बीते दिन शो में देखने को मिला कि सवि शांतनु को ढूंढते हुए बोर्ड मीटिंग में पहुंच जाती है
जहां ईशान के साथ-साथ यशवंत भी सवि को एडमिशन देने से मना कर देते हैं। यहां तक कि सवि पहले दिन ही रैगिंग का शिकार हो जाती है। हालांकि भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि यशवंत सवि की एडमिशन एप्लिकेशन खारिज कर देगा, साथ ही उसे खरी-खोटी भी सुनाएगा। लेकिन सवि भी सबका जवाब स्मार्ट तरीके से देगी।
वह बताएगी कि कैसे वह अपनी शादी छोड़कर सपनों को पूरा करने भोसले इंस्टीट्यूट आई है। सवि का अंदाज देखकर बोर्ड मीटिंग में मौजूद लोग उसका इंटरव्यू लेने के लिए तैयार हो जाते हैं। हालांकि इस बात से ईशान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
शक्ति अरोड़ा के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि विनायक हरिणी को छोड़ने उसके ससुराल जाएगा। वहां उससे सवि के बारे में सवाल किया जाएगा, जिसपर हरिणी बताएगी कि सवि ने नशेड़ी आदमी के साथ शादी करने से अच्छा भागना समझा।
लेकिन विनायक उल्टा अपनी बहनों को ही दोष देने लगेगा। वह हरिणी के ससुरालवालों के सामने कहेगा कि हमने सवि से सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिये हैं। यहां तक कि विनायक अपनी बहनों को 'खोटा सिक्का' भी कहेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि सवि ईशान के लैपटॉप पर कॉफी गिरा देगी। वहीं जब ईशान सवि से बदतमीजी से बात करेगा तो सवि भी उसे जवाब देगी और कहेगी कि हमारे रामटेक में भले ही लोग अनपढ़ हैं, लेकिन आपसे ज्यादा तमीज वाले हैं।
ईशान सवि की बात सुनकर भड़क जाएगा और उसके साथ-साथ ईशा को भी भला-बुरा कहेगा। ईशान सवि को धमकी देगा कि वह किसी भी कीमत पर सवि का एडमिशन नहीं होने देगा।