'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि सवि ईशान के लैपटॉप पर कॉफी गिरा देगी। वहीं जब ईशान सवि से बदतमीजी से बात करेगा तो सवि भी उसे जवाब देगी और कहेगी कि हमारे रामटेक में भले ही लोग अनपढ़ हैं, लेकिन आपसे ज्यादा तमीज वाले हैं।