Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Written Update: टीवी सीरियलय 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। सीरियल की पूरी कहानी सई, विराट और सत्या की जिंदगी पर चल रही है, जो पूरी तरह उलझी हुई है।
नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह स्टारर इस सीरियल में सत्या की आधी बॉडी पैरालाइस हो गई है, जिस वजह से अब वह सिर्फ गुस्सा कर रहा है।
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि सई को पतंग उड़ानी होती है और इसी वजह से वह विराट को सत्या के घर बुला लेती है।
यहां पर विराट और सवि मिलकर मस्ती करते हैं और सई सत्या के साथ घर के अंदर होती है। तभी सई भी बाहर आकर उन दोनों के साथ पतंग उड़ाने लगती है।
सई, सत्या और सवि का यूं साथ देखकर सत्या को काफी जलन होती है। हालांकि, सत्या को देखकर विराट वहां से निकल जाता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि विराट के जाने के बाद सई बाहर गार्डन के गड्ढे में गिर जाती है। इस दौरान सत्या उसे बाहर निकालने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन अचानक वह भी अंदर गिरने ही वाला होता है कि वहां पर विराट पहुंच जाता है।
बता दें कि विराट जाते वक्त सवि की चिल्लाने की आवाज सुन लेता है, जिस वजह से वह वापिस आ जाता है और फिर सई को गड्ढे से बाहर निकालता है। इस दौरान सई और विराट की नजदीकियां देखकर सत्या को काफी जलन होती है।
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे देखने के लिए मिलेगा कि सई सत्या को अंदर लेकर जाती है और यहां पर सत्या सई से बोलता है कि अगर तुम विराट के साथ रहना चाहती है तो जा सकती है।
हालांकि, सई विराट के पास जाने से मना कर देगी, लेकिन किचन में खुद से ही बात करते हुए कहेगी कि जब सत्या मौका दे रहा है कि वह ऐसा क्यों नहीं कर रही है। सई सत्या को पूरी तरह ठीक करने के लिए बड़े डॉक्टर से बात करने के लिए भी तैयार हो जाएगी।