Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 28 July: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं, लेकिन शो की रेटिंग उठने की बजाय गिरती ही जा रही है। दूसरी ओर मेकर्स भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।
दर्शकों की डिमांड है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द से जल्द सवि और शान की कहानी शुरू हो। बीते दिन भी भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि ईशान सवि का बैग केबिन से बाहर फेंक देता है और उसके मुंह पर ही गेट बंद कर देता है।
दूसरी ओर भवानी अपना रोना रोती है और विनायक सवि पर गहने चुराने का आरोप लगाता है। हालांकि भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि शांतनु पर ईशा से संपर्क रखने का इल्जाम लगता है। इसपर शांतनु बताता है कि वह ईशा से बात नहीं करता। ईशा ने केवल अपनी स्टूडेंट की मदद की गुहार लगाई थी।
लेकिन ईशान शांतनु की एक नहीं सुनता और वह सवि को भी एडमिशन देने से मना कर देता है। इसपर शांतनु मायूस हो जाता है। दूसरी ओर यशवंत और अक्कासाहेब भी शांतनु पर बरसते हैं।
शक्ति अरोड़ा के 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि शांतनु से मिलने की कोशिश करती है, लेकिन ईशान की बहनें उसे घेर लेती हैं। वह सवि की रैगिंग करती हैं और उसे सबके सामने गंवार कहती हैं। लेकिन सवि भी उन्हें जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ती।
वह ईशान की बहनों पर तंज कसती है, साथ ही उनपर जमकर कीचड़ भी उछालती है। वहीं जब सवि शांतनु को ढूंढने की कोशिश करती हैं तो ईशान की बहनें उसे भटका देती हैं जिससे वह शांतनु से मिलने में लेट हो जाती है।
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि शांतनु से मिलने के चक्कर में सवि बोर्ड मीटिंग में चली जाती है।
वह शांतनु को रिकमेंडेशन लेटर देती है और अपनी काबिलियत के बारे में बताती है। लेकिन ईशान के साथ-साथ उसके काका भी सवि का मजाक बनाने लगते हैं।
दूसरी ओर यशवंत सवि का एडमिशन एप्लिकेशन खारिज कर देता है। हालांकि शो में देखने को मिलेगा कि सवि सेकंड ईयर की होकर थर्ड ईयर का सवाल सुल्झाएगी, जिससे ईशान इंप्रेस होगा।