शक्ति अरोड़ा के 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि शांतनु से मिलने की कोशिश करती है, लेकिन ईशान की बहनें उसे घेर लेती हैं। वह सवि की रैगिंग करती हैं और उसे सबके सामने गंवार कहती हैं। लेकिन सवि भी उन्हें जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ती।