Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 11 July: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लीप के बाद से ही रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। शो में भाविका शर्मा, सुमित सिंह और शक्ति अरोड़ा की कहानी लोगों को पसंद आ रही है।
हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स पिछले सीजन की कहानी को दोहरा रहे हैं, साथ ही दूसरे शो को भी कॉपी कर रहे हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' के एपिसोड की बात करें तो बीते दिन भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि भवानी फिर से लड़के वालों को बुला लाती है और सवि उनसे मिलने के लिए तैयार हो जाती है।
वहीं दूसरी ओर रीवा और ईशान साथ में ट्रेकिंग करते हैं। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि ट्रेकिंग के बाद ईशान और रीवा एक जगह बैठकर एक-दूजे से अपने दिल की बातें शेयर करेंगे।
जहां ईशान उसे अपनी पसंदीदा जगह के बारे में बताएगा तो वहीं रीवा उसे अपने अतीत की बातें बताएगी। रीवा बताएगी कि कैसे उसकी बहन तारा भगवान के पास चली गई और अब वह उसके सपनों को जीने की कोशिश कर रही है। रीवा की बातें सुनकर ईशान उसे संभालने की कोशिश करेगा।
भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि भवानी लड़केवालों के सामने सवि की खूब बड़ाई करेगी। वह बताएगी कि सवि ने सारा खाना बनाया है और उसे सिलाई-कढ़ाई भी आती है। ऐसे में लड़के की मां खुद भी सवि को जांचने के लिए कहेगी।
वह सवि से चलने और मुस्कुराने के लिए कहेगी, साथ ही गाना गाने के लिए भी कहेगी। इसपर सवि कहेगी कि मुझे गाना नहीं नाचना आता है। सवि लड़केवालों के सामने आईटम सॉन्ग पर नाचेगी, जिससे सबके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
'गुम है किसी के प्यार मे' में एंटरटेनमेंट का तड़का तब लगेगा जब सवि का डांस देखने के बाद भी लड़का उसे पसंद कर लेगा। लड़के का परिवार भवानी को बताएगा कि उन्हें सवि पसंद है।
ऐसे में भवानी पूछेगी कि क्या हम रिश्ता पक्का समझें। लड़के वाले कुछ बोल पाएं, इससे पहले ही सवि कह देगी कि मुझे कुछ कहना है। ऐसे में माना जा रहा है कि सवि शादी से पहले शर्त रख देगी।
'गुम है किसी के प्यार में' के स्पॉइलर वीडियो में देखने को मिला कि बॉनफायर के पास ईशान और रीवा साथ में रोमांटिक डांस करते हैं। तभी रीवा का पैर पत्थर से टकराता है और वह गिरने वाली होती है। लेकिन ईशान उसे संभाल लेगा। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगेंगी।