Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 18 July: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बनने के लिए खूब जद्दोजहद की है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ देखने को मिल रहे हैं, जिसने लोगों को भी हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जहां एक तरफ सवि की शादी तीन दिन में होने की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर रीवा भी लंदन जाने की तैयारी में है। बीते दिन भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि रीवा का सैलेक्शन लंदन के कॉलेज में हो जाता है।
वहीं पंडित सवि और समिरुद्ध की शादी तीन दिन में करने के लिए कहते हैं। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं।
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में देखने को मिलेगा कि सवि के ससुराल वाले उसकी पढ़ाई के खिलाफ होंगे।
लेकिन वह कॉलेज जाकर थर्ड ईयर की फीस भर देगी। वह ईशा से बताएगी कि उसके ससुराल वालों ने उससे झूठ बोला था, लेकिन वह भी अपने सपनों को पूरा करके रहेगी।
वहीं दूसरी ओर उसकी सीमा मैम ईशा को बताएंगी कि समिरुद्ध बिल्कुल भी अच्छा लड़का नहीं है। वह उसके कैरेक्टर के बारे में भी ईशा को बताएंगी।
'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में देखने को मिलेगा कि रीवा के लंदन जाने के फैसले पर ईशान दुखी होगा। हालांकि वह बार-बार रीवा से उसके सपनों को पूरा करने के लिए कहेगा और बोलेगा कि मैंने पहले भी करीबी लोगों की जुदाई सही है, आगे भी सह लूंगा।
लेकिन रीवा अपने सपने तोड़ने का फैसला करेगी। वह ईशान से कहेगी कि लंदन का फैसला मेरी मां और बहन का था। लेकिन मेरा सपना तुम हो तो मैं तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी। उसकी बातें सुनकर ईशान भी खुश हो जाएगा और उसका ख्याल रखने का वदा करेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट (Entertainment) का डबल डोज यहीं नहीं खत्म होता है। शो में देखने को मिलेगा कि भवानी हरिणी पर इल्जाम लगाएगी। लेकिन सवि चुप नहीं रहेगी और बोलेगी कि आपकी वजह से ही ताई की आई का मानसिक संतुलन बिगड़ा और अब आप ताई के साथ भी वही करना चाह रही हो।
सवि भवानी पर इल्जाम लगाएगी कि उसने हमेशा घर की लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती की है। उसकी इस बात पर भवानी भड़क जाएगी और डंडा उठा लेगी, लेकिन अश्विनी उसे रोक देगी।