बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि सई अंबा और विजेंद्र की शादी कराती है। लेकिन दूसरी ओर सई विराट के प्यार में खोई रहती है। वहीं विराट हमेशा के लिए नागपुर छोड़ने का फैसला कर लेता है। हालांकि नील भट्ट और आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।