Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 7 June: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' कई ट्विस्ट और टर्न्स से गुजर रहा है।
टीआरपी की खातिर मेकर्स रोज-रोज नया पैंतरा अपना रहे हैं। जहां पहले उन्होंने सई और सत्या की शादी करा दी तो अब वहीं सई और विराट को मिलाने पर तुल गए हैं।
बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि सई अंबा और विजेंद्र की शादी कराती है। लेकिन दूसरी ओर सई विराट के प्यार में खोई रहती है। वहीं विराट हमेशा के लिए नागपुर छोड़ने का फैसला कर लेता है। हालांकि नील भट्ट और आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
आयशा सिंह और नील भट्ट के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अश्विनी, सई से मंदिर में मिलेगी। वह स्वीकारेगी कि उसने पत्रलेखा के चक्कर में विराट और सई की जिंदगी बर्बाद करके रख दी है।
यहां तक कि वह सई के सामने भी रो-रोकर कहती है कि उसने पत्रलेखा के चक्कर में सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी। अश्विनी सई से पूछती है कि क्या वह अब भी विराट से प्यार करती है। इसपर सई पीछे हट जाती है।
लेकिन अश्विनी रोना शुरू कर देती है और उससे कहती है कि जब भी तुम दोनों अलग होते हो, तुम पर खतरा जरूर आता है। अश्विनी सई के दिमाग में भर देती है कि उसे और विराट को एक हो जाना चाहिए।
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सई अपनी दूसरी शादी का रोना रोएगी। वह रो-रोकर खुद से सवाल करेगी कि दूसरी शादी का फैसला उसका ही था तो वह पछता क्यों रही है।
यहां तक कि वह पास बैठी औरत से भी पूछेगी कि क्या उसे पहले पति के पास वापिस लौट जाना चाहिए। सई जिंदगी में मची उथल-पुथल का रोना रोएगी, क्योंकि उसे समझ नहीं आएगा कि क्या करना है।
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट (Entertainment News) का तड़का लगना अभी बाकी है। शो में देखने को मिलेगा कि सई घर पहुंचेगी तो विनायक उसे बताएगा कि विराट एयरपोर्ट के लिए निकल चुका है। ऐसे में सई उसे रोकने के लिए भागेगी।
सई की हरकत देख गौरी और सत्या हैरान रह जाएंगे। शो में दिखाया जाएगा कि सई पहले चव्हाण निवास जाएगी। लेकिन विराट उसे वहां नहीं मिलेगा। ऐसे में वह भागकर एयरपोर्ट जाएगी और विराट के गले लग जाएगी। यहां तक कि वह सरेआम विराट से अपने प्यार का इजहार भी करेगी।