बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और बोल्ड लुक्स की वजह से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सुर्खियों में बनी रहती है.
मलाइका अपनी हॉट फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया में चार चाँद लगा देती है.
मलाइका के ऐसी ही दिलकश अदाएं को देखकर फैंस की सांसें थम जाती है.
वही अब हाल ही में मलाइका अरोड़ा का एक नया हॉट लुक बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
मलाइका ने इस हॉट लुक में सफेद रंग में स्वीटहार्ट स्टाइलिश गाउन में कहर ढाया है.
मलाइका का लुक के इस लुक हो देख फैंस पसीना-पसीना हो गए है.
मलाइका इस स्वीटहार्ट गाउन में सफेद रंग में गुलाब का फूल बना है. जो की बहुत खुबसूरत दिख रहा है.
एक लंबी चोटी, कान में गोल्ड कलर की झुमके और चटक लाईट गुलाबी लिपस्टिक के साथ मलाइका ने इस लुक बेहतर क्ररी किया है.
इतना ही नहीं मलाइका के लुक को देख फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे है.
मलाइका ने एक पुरस्कार समारोह के रेड कार्पेट में इस हॉट लुक से हुस्न का जलाव बिखेरती नजर आई.