अगर आप भी चश्मा लगा-लगा के थक चुके हैं तो जाम के पत्तों के साथ कुछ चीजों को मिलाकर पी लें जिससे जल्द से जल्द चश्मा निकल जाएगा.
आयुर्वेद के अनुसार अमरूद के पत्ते रेटिना को पुनर्जीवित करने की ताकत रखते हैं. साथ ही ड्राई आइज़ की समस्या को भी दूर करते हैं और उम्र के साथ होने वाले धुंधली दृष्टि को भी ठीक करते हैं.
अमरूद के चार से पांच पत्ते लेकर उन्हें अच्छी तरह धोकर काट लें और मिक्सी के जार में डाल दें.
इसी जार में करी पत्ते के एक डंठल की पत्तियों को धोकर डाल दें.
टमाटर को रेटिना प्रोटेक्टर कहा जाता है. आप एक टमाटर को काटकर इसी जार में डाल दें.
सौंफ भी क्लियर विजन में मदद करती है और आंखों में रक्त प्रवाह को बढ़ाती है, जार में एक चम्मच सौंफ कूटकर डालें.
खीरा आंखों को ठंडक और आराम देता है. आधा खीरा काटकर जार में डाल दे.
आयुर्वेद में गाजर को चक्षु द्रव्य कहा गया है. एक ताजी गाजर काटकर या कीस कर जार में डाल दें.
सभी चीजों को थोड़े से पानी के साथ पीसकर ड्रिंक बना लें. इसका सुबह खाली पेट लें, इससे तीन से चार महीने में आपका चश्मा उतर सकता है.