वेब सीरीज एक्ट्रेस अंकिता दवे का लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक आते ही बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस फोटोशूट में ग्रीन कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने अंकिता दवे नज़र आ रही है.
एक्ट्रेस अंकिता दवे के फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज़ ने आउटफिट में चार चांद लगा दिए है.
ग्रीन ड्रेप स्टाइल साड़ी ने अंकिता के लुक को मॉडर्न और एलिगेंट बना दिया है.
अंकिता ने येलो और ग्रीन टोन का चोकर नेकलेस भी पहने नज़र आ रही है.
नेकलेस के साथ-साथ अंकिता ने बड़े झुमके और यूनिक हैंड ज्वेलरी से इस ट्रेडिशनल लुक को और ज्याद निखारा है.
अंकिता ने न्यूड लिपस्टिक और ग्लोइंग बेस मेकअप के साथ नैचुरल ग्लैम दिया है.
डार्क आईशैडो और विंग्ड आईलाइनर ने अंकिता की आंखों को और भी खूबसूरत बनाया है.
अंकिता ने इस लुक में खुले बालों को हल्के वेव्स में स्टाइल किया, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल लगा रहा है.
अंकिता का यह ग्लैमरस अवतार ने फैंस के दिलों पर छा गया है.
सोशल मीडिया पर अंकिता के इस गॉर्जियस लुक की जमकर चर्चा भी हो रही है.
अंकिता दवे का यह ट्रेडिशनल फैशन स्टेटमेंट बना फैंस की फेवरेट स्टाइल इंस्पिरेशन बन गई है.