Google अपने फोन लॉन्च कर लगातार iPhone को टक्कर दे रहा है.
Google ने Siri के धीमे रिस्पॉन्स पर तंज़ कसा, और Apple यूज़र्स को Pixel 10 खरीदने की सलाह दी.
Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी.
Pixel 10 का डिज़ाइन पहले जैसा ही, लेकिन कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बड़ा होगा.
Pixel 10 में 6.3 इंच OLED डिस्प्ले और Tensor चिपसेट हो सकता है.
Pixel 10 Pro में पतले बेजल्स और प्रीमियम साइड रेल्स होंगे, Pixel 10 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है.
गूगल का इवेंट 2 अगस्त, 2025 को होगा, जिसमें Pixel 10 सीरीज पेश की जाएगी.
Pixel 10 Pro में लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन यह ज्यादा आकर्षक होगा.