उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
सोशल मीडिया पर जैसे ही उर्फी के लुक्स आते हैं, तो इंटरनेट पर बवाल मच जाता है.
अब उर्फी जावेद का नया लुक सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है.
उर्फी जावेद ने अपने इस नए फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जो बेहद हॉट और खूबसूरत लग रहा है.
उर्फी ने पहना पिंक कलर का हैवी एम्ब्रॉयडर्ड आउटफिट, जिसमें गोल्डन बीड्स और थ्रेड वर्क ने चार चांद लगा दिए.
हाई नेक कटआउट ब्लाउज़ पर गोल्डन फ्रिंजेस लटकते हुए, उर्फी को रॉयल और ग्लैमरस वाइब दे रहे हैं.
वॉल्यूमिनस पिंक स्कर्ट ने पूरे लुक को दिया प्रिंसेस टच, जो उर्फी की लुक को और उभार रहा है.
उर्फी का मेकअप रहा मिनिमल और क्लासी, न्यूड लिप्स और सॉफ्ट हाइलाइट्स ने उनके फीचर्स को और निखारा रहा है.
उर्फी ने बालों को स्लीक और नेट बनकर बांधा है, जो पूरा फोकस उनके स्टाइलिश आउटफिट पर रहा.
सोशल मीडिया पर उर्फी के इस लुक की जमकर तारीफ की भंडार लगा रहे है, एक यूजर ने लिखा- “उर्फी का फैशन सेंस है एकदम यूनिक!”