Nyota Bhojan: कलेक्‍टर के "न्‍योता भोजन" की तस्‍वीरें, कलेक्‍टर और एसपी ने बच्चों को  परोसा खाना

रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह धरमपुरा प्राथमिक स्कूल में अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Nyota Bhojan: कलेक्‍टर के "न्‍योता भोजन" की तस्‍वीरें, कलेक्‍टर और एसपी ने बच्चों को  परोसा खाना
शनिवार सुबह 9.30 बजे कलेक्टर स्कूल पहुंचे और स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
Nyota Bhojan: कलेक्‍टर के "न्‍योता भोजन" की तस्‍वीरें, कलेक्‍टर और एसपी ने बच्चों को  परोसा खाना
सबसे पहले कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बच्चों के साथ माँ सरस्वती की पूजा की और माथा टेका।
Nyota Bhojan: कलेक्‍टर के "न्‍योता भोजन" की तस्‍वीरें, कलेक्‍टर और एसपी ने बच्चों को  परोसा खाना
पूजा के बाद "न्योता भोजन" के तहत बच्चों को खुद खाना परोसा
एसपी संतोष कुमार यादव और नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा भी खाना परोसते नजर आये.
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार ने बच्चों को तो खाना खिलाया ही, खुद भी साथ खाना खाया।
कलेक्टर सिंह का जन्मदिन रविवार, 18 फरवरी को है. रविवार होने की वजह से आज बच्चों को भोजन करा रहे हैं.
CM श्री विष्णुदेव साय व शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर “न्यौता भोजन” की शुरुआत की गई है. कलेक्टर जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए स्कूली बच्चों को “ न्यौता भोजन” करा रहे हैं.