भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में रोजाना सोना और चांदी के ताजा रेट जारी किया है. इस बाजार में सोना और चांदी की रेट यानि ताज़ा भाव लंदन बुलियन एसोसिएशन और इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रतिदिन तय किया जाता है.
इस एसोसिएशन की स्थापना साल 1919 में हुई थी. इसका हेड ऑफिस मुंबई में मौजूद है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे आज का सोने चांदी भाव रेट क्या है, इनकी रेट कौन जारी करता है के बारें में.
आज 31 मार्च 2023 को 10 ग्राम 24 कैरट सोने का भाव 55,550 रूपये है और चांदी 66,800 रूपये प्रति किलो है. नीचे विस्तार से हम आपको सोने चांदी भाव के भाव के बारें में बताएँगे.
Gold Price Today 31 March 2023
कैरेट सोने का भाव (10 ग्राम) 24 कैरेट सोना का भाव 55,550 23 कैरेट सोना का भाव 52,688 22 कैरेट सोना का भाव 50,880 18 कैरेट सोना का भाव 41,391 14 कैरेट सोना का भाव 32,505
Silver Price Today 31 March 2023
चांदी का भाव चांदी का रेट चांदी 999 73,800
शहर 24 कैरेट सोना का भाव (10 ग्राम) 22 कैरेट सोना का भाव (10 ग्राम)
दिल्ली 56,110 रुपये 51,450 रुपये मुंबई 55,960 रुपये 51,300 रुपये जयपुर 56,110 रुपये 51,450 रुपये कोलकाता 55,960 रुपये 51,300 रुपये
पटना 56,010 रुपये 51,350 रुपये अहमदाबाद 56,010 रुपये 51,350 रुपये लखनऊ 56,110 रुपये 51,450 रुपये चेन्नई 55,140 रुपये 50,540 रुपये
सोने की कीमत कैसे तय होती है?
भारत में खुदरा व्यापार के उद्देश्य से सोने और चांदी की दरें लंदन बुलियन एसोसिएशन और इंडियन बुलियन ज्वैलरी एसोसिएशन द्वारा जारी की जाती हैं. इस ज्वैलरी एसोसिएशन द्वारा जारी सोने और चांदी की दरों पर कोई टैक्स या मेकिंग चार्ज नहीं लगता है. जब आप ज्वैलरी शॉप से सोना या चांदी खरीदते हैं तो उस पर टैक्स और दूसरे चार्जेज जुड़ते हैं. जिसकी वजह से कीमत बढ़ी हुई नजर आती है.