आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 58379 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 53690 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 43961 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 34289 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 68250 रुपये की हो गई है.