बात करें चांदी की तो 21 अप्रैल को चांदी की कीमत 21 अप्रैल को 74773 रु पर बंद हुई थी, जबकि 28 अप्रैल को यह 73868 रु पर बंद हुई। इस तरह चांदी दाम बीते हफ्ते 905 रु कम हुआ। चांदी की कीमतें बीते हफ्ते मंगलवार और बुधवार को बढ़ी थीं, जबकि दिनों में इनमें गिरावट आई थी।