कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. सोने और चांदी की कीमतों में एक्शन है. MCX पर सोने की कीमतें गिरकर 60000 के नीचे फिसल गई है. जून कॉन्ट्रैक्ट की कीमतों में 15 रुपए की मामूली नरमी देखने को मिल रही है. जबकि चांदी में हल्की खरीदारी है. MCX पर चांदी की कीमतें 41 रुपए की तेजी के साथ 74000 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रही है.
कॉमैक्स पर सोना और चांदी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. सोने का भाव 2000 डॉलर के अहम स्तरों से नीचे फिसल गया है. यह 1996 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. इसी तरह चांदी भी 25 डॉलर के स्तर से गिरकर 24.97 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. अगर इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी में आज भी बिकवाली रहती है तो यह लगातार तीसरा हफ्ता होगा जब दोनों की कीमतें वीकली लिहाज से टूटेंगे. बता दें कि डॉलर की मजबूती से सोने पर दबाव बना है.
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 520 रुपए के उछाल के साथ 61,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 440 रुपए की तेजी के साथ 75,340 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61190, Silver Price : Rs. 76500
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55950, 24ct Gold : Rs. 61040, Silver Price : Rs. 76500
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55950, 24ct Gold : Rs. 61040, Silver Price : Rs. 76500
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56400, 24ct Gold : Rs. 61530, Silver Price : Rs. 80700
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55950, 24ct Gold : Rs. 61040, Silver Price : Rs. 80700
बंगलुरु (Bangalore Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55900, 24ct Gold : Rs. 60980, Silver Price : Rs. 80700
अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56000, 24ct Gold : Rs. 61100, Silver Price : Rs. 76500
भोपाल (Bhopal Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56,680, 24ct Gold : Rs. 59,510, Silver Price : Rs. 80,200
पटना (Patna Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56000, 24ct Gold : Rs. 61100, Silver Price : Rs. 76500
लखनऊ (Lucknow Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61190, Silver Price : Rs. 76500