देश के सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोने के रेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ग्राहकों के चेहरे पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। सोना अपने हाईलेवल रेट से 700 रुपये सस्ता चल रहा है।
आप तुरंत सोने की खरीदारी कर अब पैसों की बचत कर सकते हैं, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है। सर्राफा बाजार में सोना की कीमत बढ़कर 60431 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही चांदी के रेट बढ़कर 74200 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानि बुधवार को सोना सोना 353 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 60431 रुपये रहा। इससे पहले यानि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार सोना 3 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम होकर 60078 रुपये पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
बुधवार को चांदी 125 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 74200 रुपये प्रति किलो पर दर्ज हुई। मंगलवार को चांदी 315 रुपये सस्ता होकर 74075 रुपये प्रति किलो पर दर्ज हुई थी।
भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला गोल्ड 353 रुपये बढ़कर 60431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 352 रुपये बढ़कर 60189 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया।
इसके साथ ही 22 कैरेट वाला गोल्ड 324 रुपये बढ़कर 55355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। मार्केट में 18 कैरेट वाला गोल्ड 264 रुपये बढ़कर 45323 रुपये रहा। इसके साथ ही 14 कैरेट वाला गोल्ड 206 रुपये बढ़कर 35352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61190, Silver Price : Rs. 76500
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55950, 24ct Gold : Rs. 61040, Silver Price : Rs. 76500
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55950, 24ct Gold : Rs. 61040, Silver Price : Rs. 76500
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56400, 24ct Gold : Rs. 61530, Silver Price : Rs. 80700