अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल, 2023 को मनाया जाएगा. इस मौके पर सोना खरीदना ज्यादा शुभ माना जाता है. वहीं, सर्राफा बाजार से खुशखबरी आई है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 22 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 60,550 रुपये पर पहुंच गया है. इसी तरह एक किलो चांदी की कीमतों भी कमी दर्ज हुई और अब यह 75,080 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 430 रुपये की गिरावट के साथ 60,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसी तरह चांदी की कीमत भी 670 रुपये की गिरावट के साथ 75,080 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अक्षय तृतीया पर खुदरा मांग में सुधार होने की संभावना है. अक्षय तृतीया को कीमती सामान और सोना खरीदने का शुभ दिन माना जाता है.”
अलग-अलग शहरों में 22 कैरेट 24 कैरेट सोने का भाव
चेन्नई ( Chennai Price) में सोने का भाव 61800 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई (Mumbai Gold Price) में सोने का भाव 61150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली (Delhi Gold Price) में सोने का भाव 61280 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता (Kolkata Gold Price) में सोने का भाव 61150 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.
बैंगलुरू (Bangalore Gold Price) में सोने का भाव 61180 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) में सोने का भाव 61150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.