भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 21 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही हैं. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.
वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का जून वायदा 60326 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास हैं.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 60375 के आसपास कारोबार कर रहा, वहीं 995 कैरेट वाला सोना 60150 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 55300 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 45280 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 35320 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 74359 के भाव पर कारोबार कर रहा हैं.
मुंबई (Mumbai Gold Price) में सोने का भाव 60930 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली (Delhi Gold Price) में सोने का भाव 61080 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता (Kolkata Gold Price) में सोने का भाव 60930 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.
बैंगलुरू (Bangalore Gold Price) में सोने का भाव 60980 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) में सोने का भाव 60930 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price) में सोने का भाव 60980 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ (Lucknow Gold Price) में सोने का भाव 61080 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना (Patna Gold Price) में सोने का भाव करीब 60980 रुपए प्रति दस ग्राम है.