अक्षय तृतीया के पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 90 रुपये गिरकर सोना 60,110 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है।
सोने की तरह चांदी कीमत भी 320 रुपये गिर गई है। शुरुआती कारोबार में चांदी 75,270 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इसके पहले बुधवार को सोने का भाव 510 रुपये की गिरावट के साथ 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वहीं चांदी 920 रुपये गिरकर 74,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का दाम गिरावट के साथ 1,986 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव भी टूटकर 24.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।
स्पॉट मार्केट की तरह वायदा कारोबार में भी गिरावट का दौर है। गुरुवार को सोना MCX पर 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 60,200 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। जबकि चांदी 1.67 फीसदी गिरकर 77040 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
जहां तक US Comex की बात है तो सोना गिरावट के साथ 2,004.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी भी गिरावट के साथ 25.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।
बढ़ती कीमतों और जुलाई में आयात शुल्क में बढ़ोतरी के कारण भारत में सोने का आयात 2022-23 में 24.15 प्रतिशत घटकर 35.01 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2021-22 के दौरान कुल सोने का आयात 46.16 अरब डॉलर था।
दिल्ली- 22 कैरेट सोना 53,710 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई- 22 कैरेट सोना 53,560 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता- 22 कैरेट सोना 53,560 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम
चेन्नई- 22 कैरेट सोना 54,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,100 रुपये प्रति किलोग्राम