जहां तक वायदा कारोबार की बात है तो सोना MCX पर बुधवार को 60,501 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। जबकि चांदी 75,311 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। सोने में 13 रुपये की तेजी दिख रही है। वहीं चांदी में 62 रुपये की तेजी है। जहां तक US Comex की बात है तो सोना गिरावट के साथ 2015 .90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी तेजी के साथ 25.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।