बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों तेजी दिखी है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 60,400 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 75,370 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई अंतिम कारोबारी दिन के मुकाबले सोने में 50 रुपये और चांदी में 40 रुपये की तेजी है।
अगर पिछले एक हफ्ते से कीमतों की तुलना की जाय तो सोना 200 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं चांदी 530 रुपये सस्ती हुई है।
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 180 रुपये और चांदी 240 रुपये सस्ती हुई थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा है कि अक्षय तृतीया के पहले तथा हाल में कीमतों में तकनीकी सुधार होने के बाद घरेलू बाजार में सोने की मांग में सुधार होने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया को सोने की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है।
जहां तक वायदा कारोबार की बात है तो सोना MCX पर बुधवार को 60,501 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। जबकि चांदी 75,311 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। सोने में 13 रुपये की तेजी दिख रही है। वहीं चांदी में 62 रुपये की तेजी है। जहां तक US Comex की बात है तो सोना गिरावट के साथ 2015 .90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी तेजी के साथ 25.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीतो शुक्रवार को सोने का भाव 480 रु बढ़ा और 61,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो कि इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। कीमतों में तेजी की वजह मजबूत वैश्विक रुख था। जिसकी वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला। वहीं अगर चांदी की बात की जाय तो वह 410 रु बढ़कर प्रति किलो 77580 रु पर पहुंच गई।
देश के बड़े शहरों में Gold Price Rate
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56350, 24ct Gold : Rs. 61460, Silver Price : Rs. 77350
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56200, 24ct Gold : Rs. 61310, Silver Price : Rs. 77350
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56200, 24ct Gold : Rs. 61310, Silver Price : Rs. 77350
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56800, 24ct Gold : Rs. 61960, Silver Price : Rs. 81400
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56200, 24ct Gold : Rs. 61310, Silver Price : Rs. 81400