ग्लोबल मार्केट में आज सोने के भावों में मजबूती देखी जा रही है. वहीं, चांदी के भावों में गिरावट का रुख है, जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है
एमसीएक्स सोना जून वायदा 34 रुपये की तेजी के साथ 60,363 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. चांदी मई वायदा 52 रुपये की गिरावट के साथ 75, 625 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना जून वायदा 60,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. जबकि, चांदी मई वायदा 75, 677 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भावों में मजबूती देखी जा रही है. हाजिर सोना 2.16 डॉलर की तेजी के साथ 2004.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया. हाजिर चांदी 0.02 डॉलर की कमजोरी के साथ 25.30 डॉलर प्रति औंस पर है.
दिल्ली- 22 कैरेट सोना 53,200 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई-22 कैरेट सोना 53,050 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता-22 कैरेट सोना 53,050 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम
चेन्नई-22 कैरेट सोना 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम
22 कैरेट के अलावा 10 मार्च को 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 56800 रुपए है। इससे पहले 9 मार्च को इसकी कीमत 56,910 रुपये थी। 24 कैरेट सोने की कीमत में 110 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं, वाराणसी सर्राफा संघ के संरक्षक विजय तिवारी ने कहा कि शादी के सीजन में सोना खरीदारों के लिए यह सही समय है. फरवरी की तुलना में मार्च महीने में सोने की कीमत में करीब 4,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.