आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल सोना करीब 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब 7900 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। दरअसल सोना सस्ता होकर 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे और चांदी 72000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब बिक रही है।
आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज गई थी।
पिछले कारोबारी हफ्ते में सो 532 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी 5240 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हुई। ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी दो दिनों की छुट्टी के बाद अब आज सोने और चांदी का नया रेट जारी होगा।
शुक्रवार को सोना 621 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60964 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 90 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 61585 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 2695 रुपये की गिरावट के साथ 72040 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 1466 नरमी के साथ 74795 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
24 कैरेट वाला सोना 621 रुपया सस्ता होकर 60964 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 619 रुपया सस्ता होकर 60720 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 568 रुपया सस्ता होकर 55843 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 465 रुपया सस्ता होकर 45723 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 364 रुपया सस्ता होकर 35663 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57100, 24ct Gold : Rs. 62280, Silver Price : Rs. 75000
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56950, 24ct Gold : Rs. 62130, Silver Price : Rs. 75000
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56950, 24ct Gold : Rs. 62130, Silver Price : Rs. 75000
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57370, 24ct Gold : Rs. 62590, Silver Price : Rs. 82000